Big NewsRudraprayag

Tungnath chandrashila trek पर गए दो युवक, आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलसे

एक बार फिर प्रदेश में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। आकाशीय बिजली गिरने से रूद्रप्रयाग में chopta tungnath chandrashila trek पर ट्रैकिंग के लिए गए दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए।

Chopta tungnath chandrashila trek पर गिरी आकाशीय बिजली

रूद्रप्रयाग में चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैक पर बड़ा हादसा हो गया। यहां पर ट्रैकिंग के लिए गए दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। आकाशीय बिजली गिरने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

दो युवक गंभीर रूप से झुलसे

मिली जानकारी के मुताबिक बिजली गिरने की घटना तुंगनाथ मंदिर से सिर्फ एक किमी की दूरी पर हुई है। आकाशीय बिजली गिरने के बाद दो युवक बेहोश हो गए। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

टिहरी के रहने वाले हैं दोनों युवक

आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले दोनों युवक घनसाली टिहरी के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सागर नौटियाल पुत्र जगदम्बा प्रसाद और हिमांशु नौटियाल पुत्र पारेश्वर प्रसाद दोनों ट्रैकिंग के लिए गए थे।

इसी दौरान Tungnath chandrashila trek में अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में दोनों आ गए और बुरी तरह झुलसने के कारण बेहोश हो गए। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना आपातकालीन परिचालन केंद्र में दी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button