Tehri Garhwalhighlight

आसमान से आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, तीन मवेशियों की मौत

टिहरी के बालगंगा तहसील के सौप गांव से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत हो गई।

आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत

हादसा गुरुवार देर शाम का बताया जा रहा है। बालगंगा तहसील के सौप गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशोयों की मौत हो गई।

घटना के बाद से मवेशियों के स्वामियों पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जानकारी के अनुसार मवेशी कमला देवी, सोबन सिंह व कर्ण सिंह के बताये जा रहे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button