Big NewsNainital

बारिश के कारण नैनीताल में जनजीवन अस्त-व्यस्त, 11 मार्ग हुए बंद

प्रदेशभर में ही बारिश आफत बनकर बरस रही है। जहां एक ओर चारधाम यात्रा को बारिश प्रभावित कर रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण सड़कें बंद हो गई हैं। नैनीताल जिले की 11 सड़कें भी बारिश के कारण बंद हो गई हैं।

नैनीताल में 24 घंटों से बारिश जारी

नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटों से बरिश रूक-रूक कर जारी है। लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। भारी बरसात के कारण जिले में 11 आंतरिक मार्ग बंद हो चुके हैं। जिसके कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।

DM ने दिए सभी अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के आदेश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जिले के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर बरसात जारी है जिले की नदियों में भी धीरे-धीरे पानी बढ़ रहा है।

हांलाकि अब तक सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे हैं। लेकिन जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सभी अधिकारियों को एक्टिव मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सड़कें खोलने के लिए किया जा रहा काम

डीएम वंदना सिंह ने बचाया कि जिले के बारिश के कारण मलबा आने और भूस्खलन के कारण बंद सभी सड़कों को खोलेने के प्रसाय किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों में जेसीबी तैनात की गई है। भूस्खलन की वजह से पेयजल लाइनों में हुए नुकसान को भी ठीक किया जा रहा है।

Nainital

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button