UttarakhandAlmora

शाम होते ही भरी आबादी में आ रहा तेंदुआ, ग्रामीण घरों पर रहने को मजबूर

अल्मोड़ा के अलग अलग क्षेत्रों में तेंदुए की दहशत से ग्रामीणों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। एक माह के भीतर तेंदुआ पांच से अधिक जानवरों को निवाला बना चुका है।

इन क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक

तेंदुए की दहशत से ग्रामीणों ने अकेले घर से बाहर निकलना बंद तो कर दिया है। महिलाएं भी मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल नहीं जा पाती। अल्मोड़ा जनपद के चौनलिया, हऊली, कोट, डुमना, करगीना, खनोली, भौनली, नवाड आदि गांवों में तेंदुए का आतंक लंबे समय से बना है।

शाम होते ही ग्रामीण घरों में कैद होने को मजबूर

ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही तेंदुआ घरों के पास पहुंच रहा है। जिससे गांव में दहशत बनी हुई है। शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने के साथ ही क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।

मामले को लेकर रेंजर तापस मिश्रा ने ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जल्द ही कैमरे लगाकर तेंदुए की सक्रियता का पता लगाया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button