Pauri GarhwalBig News

पहाड़ में फिर गुलदार का हमला: घास लेने गई महिला को किया घायल, ग्रामीणों में आक्रोश

पहाड़ के गांव लगातार वन्यजीव हमलों से त्रस्त होते जा रहे हैं। ताजा मामला पौड़ी ब्लॉक के डोभाल ढांडरी गांव का है, जहां घास लेने गई 62 वर्षीय महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है।

खेत में घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया जानलेवा हमला

जानकारी के अनुसार भगवानी देवी (62) पत्नी पूरण सिंह नेगी खेत में घास लेने के लिए गई थी, तभी अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। उनके साथ गई महिलाओं ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया, जिसके बाद गुलदार मौके से भाग गया, लेकिन तब तक गुलदार महिला को बुरी तरह घायल कर चुका था। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। क्षेत्र के लोगों का कहना है पहाड़ में बचे लोग अब केवल सरकार के लिए वोटर बनकर रह गए हैं और वन विभाग उन्हें गुलदारों के लिए महज शिकार के रूप में देखता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं, बड़े अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते, बल्कि सिर्फ रेंज अधिकारी या छोटे कर्मचारी भेज दिए जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में गुलदार दो घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जिससे क्षेत्र में गहरा भय का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को मारने की अनुमति देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: चमोली में भालू का आतंक: घास लेने गई महिला पर किया हमला, जंगल में काटनी पड़ी रात

क्षेत्र में बढ़ाई गश्त

उधर DFO अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि वन विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कैमरा ट्रैप और पिंजरे लगाए गए हैं और गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि गुलदार की गतिविधि पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि जनता की भावनाओं को देखते हुए उच्च अधिकारियों से अनुमति मांगी गई है और निर्देश मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button