
leh ladakh Gen-Z Protest: नेपाल (Nepal) में भड़की आग अब भारत तक आती नजर आ रही है। नेपाल की तरह ही लेह-लद्दाख में भी युवा प्रदर्शनकारियों का विराध प्रदर्शन देखने को मिला। बुधवार को GEN-Z का ये प्रदर्शन हिंसक हो गया। युवाओं ने इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की। पुलिस के वाहन को भी आग लगा दी। साथ ही साथ BJP ऑफिस पर भी हमला कर दिया। लेह में जमकर बवाल हो रहा है। जिसकी वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ये भी पढ़ें:- ‘मेरे कमरे में आओ…’, इस नामी आश्रम में बाबा का घिनौना खेल!, लड़कियों ने खोला काला चिट्ठा
leh ladakh Gen Z Protest: नेपाल की तरह भारत में भी भड़के GEN-Z
दरअसल जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारी की मांग है कि लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाए। इसी के चलते लेह-लद्दाख में भी युवा प्रदर्शनकारियों का विराध प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि बुधवार को GEN-Z का ये प्रदर्शन हिंसक हो गया। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी, आगजनी हुई। सेना के वाहन को भी आग लगा दी। साथ ही साथ BJP ऑफिस पर भी हमला कर दिया। स्थिति को बिगड़ता प्रदर्शन की जगह अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती कर दिए।
ये भी पढ़ें:- अचानक बीचोबीच बन गया ‘पाताललोक!, कुछ ही सैकेंड में भूमि में समा गया पुलिस स्टेशन, गाड़ियां…Video Viral
BJP ऑफिस पर हमला
बता दें कि ये इस तरह कि कोई पहली झड़प नहीं है। बुधवार को स्थानीय लोगों ने लद्दाख बंद करने का भी आह्वान किया है। हालांकि केंद्र सरकार ने लोगों की मांगों पर बातचीत के लिए छह अक्टूबर को लद्दाख के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाई है।
बीते 15 दिनों से चल रहा प्रदर्शन
बताते चलें कि जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक काफी दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए है। उनके कुछ साथियों को तो प्रदर्शन के बीच से ही उठाकर हॉस्पिटल एडमिट करवाया गया। बीते 15 दिनों से ये आंदोलन लद्दाख में चल रहा है। ऐसा ही चलता रहा तो स्थिति काफी तवावपूर्ण हो सकती है। कहा जा सकता है कि नेपाल जैसी हिंसा यहां पर भी युवाओं के बीच भड़क सकती है।