काशीपुर, संवाददाता- काशीपुर में आज सुबह तड़के घने कोहरे के चलते एक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया। हादसा उस वक़्त हुआ जब खेत में गेहूं को सींचने के लिए तीनों युवक ट्रैक्टर में सवार होकर खेत की तरफ जा रहे थे। माना जा रहा है कि घने कुहरे के कारण ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर की रफ्तार को नियंत्रण में रख नहीं पाया और ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे से उसमें सवार मुस्तफा पुत्र शरीफ और उस्मान पुत्र असलम की मौत हो गयी। जबकि वकील नामक युवक घायल हो गया। हादसे में मृत दोनों युवक मुरादाबाद रोड स्थित ग्राम सरवरखेड़ा के रहने वाले हैं।