Big News : चुनाव प्रचार के लिए गेहूं काट रहे नेता और उनके समर्थक, गांव वालों ने कहा- चुनाव के बाद भी ऐसे ही आना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चुनाव प्रचार के लिए गेहूं काट रहे नेता और उनके समर्थक, गांव वालों ने कहा- चुनाव के बाद भी ऐसे ही आना

Yogita Bisht
3 Min Read
नेता

प्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए चुनावी प्रचार-प्रसार अभियान चरम पर है। पहाड़ से लेकर मैदान तक नेता और उनके समर्थक प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी बीच पिथौरागढ़ से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आप भी हैरान तो जरूर होंगे। वोट मांगने के लिए यहां गांवों में गए नेता गेहूं की मड़ाई से लेकर कटाई तक कर रहे हैं।

चुनाव प्रचार के लिए गेहूं काट रहे नेता और उनके समर्थक

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे समय पास आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहीं है। जहां एक ओर पार्टियों के स्टार प्रचारक रैली कर रहे हैं तो वहीं पार्टी के समर्थक गांवों में जा-जा कर प्रचार कर रहे हैं। प्रचार के लिए नेता गेहूं की मड़ाई से लेकर कटाई तक करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि फसल बर्बाद करने वाले बंदरों को भी भगा रहे हैं।

LOKSABHA ELECTIONS

गांवों में गेहूं की मड़ाई से लेकर कटाई कर रहे नेता

वोट पाने के लिए और मतदाताओं को रिझाने के लिए इन दिनों प्रत्याशी और उनके समर्थक तमाम हथकंडे अपना रहे हैं। पहाड़ों पर इन दिनों रबी की फसल पक गई है। पहाड़ों पर गेहूं काटा जा रहा है। इस समय प्रत्याशी और समर्थक अपना प्रचार करने के लिए ना केवल महिलाओं के साथ खेतों में उतर रहे हैं बल्कि हाथ से दातुली लेकर फसल की कटाई भी कर रहे हैं। यही नहीं इसके साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए वो घर के आंगन में रखी गेहूं, जौ, मसूर की फसल की मड़ाई और कुटाई तक कर रहे हैं।

चुनाव के बाद भी ऐसे ही आना

जहां वोट पाने के लिए नेता और उनके समर्थक एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं तो वहीं महिलाएं भी उन से कह रही हैं कि चुनाव खत्म होने के बाद भी ऐसे ही आना। इसके साथ ही महिलाओं ने मजाकिया अंदाज में ये भी कह रहीं हैं कि हर सीजन में आकर फसलों की कटाई मड़ाई और खेतों से बंदर भगाने में मदद जरूर करना।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।