Big NewsDehradun

नेता प्रतिपक्ष का हमला : CM से फर्क नहीं पड़ता, कोरोना पॉजिटव पाए गए लेकिन जवाब तो देना ही होगा

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से शुरू होने जा रहा है। वहीं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक सदन में संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी भी उठाएंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मदन कौशिक पर सदन में विपक्ष के जवाब देने की जिम्मेदारी आई गई है और विपक्ष को संतुष्ट करने को लेकर भी दोहरी जिम्मेदारी है। इस पर मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि वह पहले भी सदन में संसदीय कार्य मंत्री के नाते विपक्ष के सवालों के जवाबों को देते आए हैं और विपक्ष के हर सवाल का जवाब सदन में पूरी तैयारी के साथ दिया जाएगा। कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और जल्द को उनके स्वस्थ होने की कामना भी करते हैं। वहीं इस पर विपक्ष ने भी वार किया है।

https://youtu.be/BS9zu19ZJ2U

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का सरकार पर हमला

बता दें कि आगामी विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष ने कमर कस ली है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का कहना है भले ही मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित हो गए हों लेकिन हाउस में जवाब तो देना ही होगा चाहे पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर दे या विभागों के मंत्री विपक्ष द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देने ही होंगे और इस बार विपक्ष के पास कई मुद्दे हैं जिनसे सरकार से जवाब लेना है। खासकर किसानों की फसल को खरीदने के बाद भी उन्हें उनका मूल्य नहीं दिया गया है इसके अलावा जीरो टॉलरेंस का खोखला दावा करने वाली इस सरकार में विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए हैं खुद मुख्यमंत्री स्टिंग में फंसे हैं बेरोजगारी, महंगाई सहित तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिनको लेकर सरकार से सवाल पूछा जाएगा।

Back to top button