
Lawrence Bishnoi Gang threatens Bhojpuri actor Pawan Singh: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को हाल ही में बिग बॉस फिनाले में सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते हुए देखा गया था। इससे पहले उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान के साथ काम करने के लिए धमकी मिल चुकी है।
इसी बीच अब एक बार फिर उन्हें गैंग की तरफ से धमकी मिली है। दावा है कि पवन सिंह को एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमरी मिली है। साथ ही पैसों की भी डिमांड की गई है। ऐसे में अभिनेता ने इस मामले की शिकायक पुलिस में करवा दी है।
लॉरेंस गैंग ने भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को दी धमकी Lawrence Bishnoi Gang threatens Bhojpuri actor Pawan Singh
खबरों की माने तो बबलू नाम के शख्स ने ये धमकी दी है। खुद को उसने बिश्नोई गैंग से बताया है। कथित तौर पर उसने पवन सिंह के करीबियों को ये धमकी भरा मैसेज भेजा है। अब इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘लखनऊ में मारेंगे पवन सिंह को…’- लॉरेंस गैंग
मैसेज में लिखा गया, “पवन सिंह को बोल देना मेरा फोन नहीं उठाता है, आज से उसकी उल्टा गिनती शुरू है। सलमान खान के साथ काम करता है ना, मारेंगे लखनऊ में उसको। दुनिया के किसी भी कोने में मिलेगा गोली मार देंगे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बबलू।”

आगे लिखा है, “तुम्हे नहीं पता तो उपेंद्र कुशवाहा से पूछ लेना और पप्पू यादव से पूछ लेना, कौन है लॉरेंस बिश्नोई। बहुत बड़ा हीरो बनता है न पवन सिंह. उसको बोल मेरे को फोन कॉल करने को. भाई का नंबर गूगल पर मिल जाएगा।सलमान खान के साथ इसका सपना रह जाएगा, दोबारा सलमान खान के साथ काम नहीं करे।”
वॉट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से आया धमकी भरा मैसेज
इस धमकी भरे मैसेज की शिकायत तुरंत ही पवन सिंह के मैनेजर ने मुंबई पुलिस को दी। साथ ही सुरक्षा देने की भी बात कही है। मुंबई पुलिस ने भी शिकायत दर्ज कर ली है। मामले की जांच शुरू हो गई है।
सलमान खान के साथ काम ना करने को कहा
शिकायत में ये बताया गया कि 6 दिसंबर की रात करीब 10:48 और 10:50 पर धमकी भरा कॉल आया। जिसके बाद 7 दिसंबर को शाम 7:13 और 7:15 पर दोबारा से कॉल किया गया। शिकायत में बताया गया कि वो पवन सिंह को ये धमकी दी गई कि वो सलमान के साथ काम ना करें। अगर ऐसा हुआ तो इसका अंजाम सही नहीं होगा। मुंबई पुलिस फिलहाल नंबर ट्रेस कर रही है।