highlightUttarakhand

राजकीय सम्मान के साथ हुआ विधायक शैलारानी रावत का अंतिम संस्कार, बेटी ने दी चिता को मुखाग्नि

केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी बेटी और उनके भतीजे ने उन्हें मुखाग्नि दी। विद्यापीठ स्थित त्रिवेणी घाट पर हजारों लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी।

राजकीय सम्मान के साथ हुआ विधायक शैलारानी रावत का अंतिम संस्कार

रुद्रप्रयाग में विद्यापीठ स्थित त्रिवेणी घाट पर आज केदारनात विधायक शैलारानी रावत का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी बेटी एश्वर्या और भतीजे शैलेंद्र रावत ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button