टीवी शो लापतागंज के एक्टर अरविंद कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। 12 जुलाई को अभिनेता को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। ‘लापतागंज’ में अभिनेता चौरासिया के रोल से जाने जाते थे।
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
एक्टर शूटिंग की लोकेशन में जा रहे थे। तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा । तुरंत ही अभिनेता को अस्पताल भर्ती कराया गया। जहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर की पुष्टि ‘भाभी जी घर पर है’ में मुख्य रोल अदा कर रहे अभिनेता रोहिताश्व गौड़ ने की। जिन्होंने लापतागंज शो में भी मुख्य भूमिका निभाई थी।
फोन में होती थी बात
अभिनेता रोहिताश्व गौड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की उनका दो दिन पहले देहांत हुआ है। रोहिताश्व ने बताय की उनकी अरविंद से फ़ोन पर बात होती थी।
उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई। साथ ही वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। आगे अभिनेता ने बताया की उन्होंने उनके परिवार वालों से कभी बात नहीं की। वो लोग गांव में रहते है।
परिवार की मदद करेंगे दोस्त
रोहिताश्व ने आगे कहा की दिवंगत अभिनेता उनसे आर्थिक तंगी से जुड़ी बातें करते थे। कोरोना के बाद अभिनेताओं के लिए काम ढूढ़ना मुश्किल हो गया था। वो भी पैसों की वजह से संघर्ष कर रहे थे। रोहिताश्व ने आगे कहा की सभी दोस्त मिलके दिवंगत अभिनेता के परिवार की पैसों से जुड़ी मदद करने की योजना बना रहे है।