Big NewsNainital

बारिश के बाद सामने आने लगी भूस्खलन की घटनाएं, नैनीताल में सड़क का 20 मीटर हिस्सा खाई में समाया

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच मानसून की पहली बारिश में ही भूस्खलन की घटनाएं सामने आने लगी है। नैनीताल में सड़क का 20 मीटर हिस्सा भू-स्खलन के कारण खाई में समा गया है।

सड़क का 20 मीटर हिस्सा खाई में समाया

प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बारिश के कारण अब भूस्खलन की घटनाएं होने लगी है। नैनीताल में मंगलवार के हल्की बारिश के दौरान ही किलबरी रोड पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास टूट गई। भू-स्खलन के कारण रोड 20 मीटर दरक कर खाई में समा गई है।

पानी की लाइन भी हुई ध्वस्त

बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किलबरी रोड पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास भू-स्खलन होने के कारण सड़क के साथ ही पानी की लाइन भी ध्वस्त हो गई है। जिससे इस क्षेत्र में जल संकट गहरा गया है।

भूस्खलन के कारण सूखाताल, चीना हाउस, जुबली हॉल, गोपाला सदन, एटीआई, हाईकोर्ट, बलरामपुर हाउस, ओक पार्क, नारायण नगर, पिटरिया क्षेत्र को पानी आपूर्ति करने वाली लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

आधा दर्जन से ज्यादा गांव वालों को आवाजाही में हो रही दिक्कत

पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास किलबरी रोड के क्षतिग्रस्त होने के कारण किलबरी, पंगोट, घुग्घुखान के साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा गांव वालों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। लोगों ने आवाजाही को फिर से सुचारू करने के लिए और क्षतिग्रस्त पानी की लाइन दुरुस्त करने की मांग की है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button