NainitalBig News

UP के इस विधायक की जमीन राज्य सरकार में हुई निहित, सख्त भू-कानून की कवायद शुरू

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड में सख्त भू-कानून की कवायद शुरू हो गई है. धामी सरकार ने उत्तर प्रदेश के विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया की जमीन को राज्य सरकार में निहित कर दिया है. बता दें राजा भैया ने उत्तराखंड में भू-कानून को ताक में रखकर जमीन खरीदी थी.

UP के विधायक की जमीन हुई राज्य सरकार में निहित

सीएम धामी के निर्देश के बाद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में भूमि खरीद से संबंधित मामलों की जांच चल रही है. इस बीच धामी सरकार ने राजा भैया को बड़ा झटका दिया है. बता दें रहा राजा भैया ने यूपी के साथ-साथ कई राज्यों में सम्पति खरीदी हुई है. 2007 में रघुराज प्रताप की पत्नी भानवी सिंह के नाम से नैनीताल जिले के सिल्टोना गांव में 0.555 हेक्टेयर कृषि भूमि का सौदा हुआ था.

भू-माफियाओं में मचा हड़कंप

उक्त जमीन पर तारबाड़ भी कर दी गई. लेकिन 2007 से 2024 तक जमीन पर खेती संबंधी कोई काम नहीं किया गया. धामी सरकार के एक्शन के बाद ये जमीन राजस्व विभाग ने सरकार के खाते में दर्ज करा ली है. बता दें कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा नाम है. उत्तराखंड की धामी सरकार की इस कार्रवाई के बाद से भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

सीएम धामी के आदेश के बाद हुई पहली कार्रवाई

प्रदेश में लगातार उठ रही भू-कानून की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 27 सितंबर को आदेश दिए थे कि बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों को नगर निकाय क्षेत्रों से बाहर 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि की बिना अनुमति खरीद के प्रविधान का उल्लंघन करने और एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्यों का अलग-अलग नाम से निर्धारित से अधिक भूमि खरीद करने के प्रकरणों की जांच होगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button