Dehradun news: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी
जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि रूप सिंह नेगी निवासी शिमला बाईपास चौक ने तहरीर दी थी। रूप सिंह ने बताया कि उसने अपना रिज्यूम इंडीड एप पर अपलोड किया था। जिसके बाद उसे पूजा नाम की एक युवती का फोन आया था।
युवती ने खुद को एप की अधिकारी बताया। पूजा ने रूप से कहा कि उनका रिज्यूम अमेरिका में नौकरी के लिए चयनित हुआ है। इसके लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी है। पीड़ित युवक युवती के झांसे में आ गया। जिसके बाद युवती ने अपनी सीनियर श्वेता से रूप सिंह का परिचय करवाया।
नौकरी लगवाने के नाम पर लगाया 1.47 लाख का चूना
दोनों युवती ने पीड़ित से कभी दस्तावेज का सत्यापन, कभी वीजा तो कभी बॉन्ड भरवाने के नाम पर लाखों रुपए मांगे। पीड़ित ने झांसे में आकर युवतिओं के कहने पर ये रकम जमा करा दी। इसके बाद युवतियों ने 50 हजार रुपए इंश्यारेंस के लिए मांगे। युवक युवतियों को कुल 1.47 लाख रुपए दे चुका था।
युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित ने जब युवतियों से अपनी ज्वाइनिंग के बारे में पूछा तो उसे बताया गया कि उसकी नौकरी कैंसिल हो गई है। मामले को लेकर पीड़ित ने पटेलनगर थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस दो युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।