highlightHaridwar

Makar Sankranti पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें

मकर संक्रांति पर देश-विदेश से गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालु धर्म नगरी हरिद्वार पहुंचे हैं। रविवार सुबह तड़के ही मकर संक्रांति का स्नान शुरू हो गया था। सोमवार सुबह भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।

श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

Makar Sankranti के अवसर पर देशभर के लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी और ब्रह्मकुंड समेत आसपास के गंगा घाटों पर स्नान किया। गंगा मैय्या में आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने पुण्य कमाया। इसके साथ ही दान कर श्रद्धालुओं ने पुण्य कमाया।

haridwar

मंदिरों में दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें

हरिद्वार में मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि आस्था के आगे ठंड को भी हार माननी पड़ी। पुलिस के मुताबिक रविवार को शाम पांच बजे तक सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने Makar Sankranti पर गंगा स्नान कर लिया था।

haridwar

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button