NainitalBig News

कानूनगो ने अपना घर बना रखा था मिनी तहसील! IAS दीपक रावत की छापेमारी से मचा हड़कंप

कुमाऊं कमिश्नर IAS दीपक रावत ने मंगलवार को कानूनगो के घर छापा मारा। इस दौरान तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। बता दें छापेमारी में कानूनगो के घर से बड़ी संख्या में सरकारी फाइलें और रजिस्टर बरामद हुए हैं।

कुमाऊं कमिश्नर ने कानूनगो के घर मारा छापा

बता दें लंबे समय से Kumaon Commissioner Deepak Rawat को शिकायत मिल रही थी कि कानूनगो तहसील में काम करने के बजाय फाइलें घर पर रखकर रिपोर्ट तैयार करते थे और जांच में जानबूझकर देरी करते थे। जिसके बाद कमिश्नर ने तहसीलदार के साथ उत्तर उजाला स्थित कानूनगो अशरफ अली के घर पर छापा मारा।

कई बार विवादों में रह चुके हैं कानूनगो अशरफ

छापेमारी के दौरान कमिश्नर को कानूनगो के घर से बड़ी संख्या में सरकारी फाइलें और रजिस्टर बरामद हुए हैं। बता दें इससे पहले पहले भी अशरफ कई बार विवादों में रह चुके हैं। मौके पर मिले सबूतों के आधार पर कमिश्नर ने डीएम को जांच पूरी कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button