highlightNainital

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ली लैंड फ्रॉड कमेटी की बैठक, 13 मामलों में दर्ज की जाएगी FIR

हल्द्वानी के सर्किट हाऊस में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लैंड फ्रॉड कमेटी की बैठक ली। बैठक के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा लैंड फ्रॉड कमेटी की आज सभी सदस्यों की उपस्थिति में कल 53 मामलों को कमेटी द्वारा सुना गया।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ली लैंड फ्रॉड कमेटी की बैठक

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लैंड फ्रॉड कमेटी की बैठक में कहा कि इन मामलों में पहले तहसील स्तर से जांच भी कराई गई थी। इसके बाद कमेटी में इनको रखा गया था। जिसमें से 13 मामले लैंड फ्रॉड के ऐसे पाए गए हैं जिसमें एफआईआर दर्ज की जाएगी।

जमीन खरीदने से पहले दाखिल खारिज जरूर कर लें

कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि कुछ ऐसे मामले भी आए हैं जिसमें जांच की और आवश्यकता है। वहीं कुछ मामलों में ऐसे लोग भी सामने आए हैं जो जमीनों का कारोबार तो जरूर कर रहे हैं लेकिन कागजों में उनका नाम नहीं है। लेकिन पैसों का लेन देन उनके जरिए हो रहा है और ये पूरी तरह से गैरकानूनी है।

कमिश्नर दीपक रावत ने लोगों से अपील करते हुए कहा की जमीन खरीदने से पहले उसके कागज और उसकी दाखिल खारिज जरूर देख लें। तभी जाकर वो जमीन की खरीदें। तहसील से लेकर पटवारी और रजिस्ट्रार ऑफिस से भी जांच करवा लें। जांच करवाने के बाद ही जमीन खरीदें।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button