highlightUttarakhand

हरेले पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया पौधारोपण, पर्यावरण को हरा-भरा रखने का दिया संदेश

हल्द्वानी में हरेला पर्व के मौके पर वृक्षारोपण अभियान किया गया। नैनीताल रोड स्थित पार्क में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने पौधारोपण किया।

हरेले पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया पौधारोपण

एक पेड़ मां के नाम अभियान में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया। इस दौरान लोगों को फलदार और छायादार वृक्ष भी वितरित किए गए साथ ही नगर निगम कर्मचारियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।

harela

वृक्ष लगाकर ही किया जा सकता है पर्यावरण संतुलन

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने कहा कि आज पर्यावरण को संरक्षण करने की सबसे ज्यादा जरूरत है। गर्मी और बरसात के मौसम में जिस तरह पर्यावरण असंतुलन इस बार देखने को मिला है। उससे ये स्पष्ट है कि अब वृक्ष लगाकर ही पर्यावरण संतुलन किया जा सकता है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button