highlightNainital

एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, तीनपानी से लेकर मोटाहल्दू तक सड़कों का किया निरीक्षण

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज हल्द्वानी के तीनपानी से लेकर मोटाहल्दू तक एनएच की सड़कों का विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया सड़कों का निरीक्षण

कुमाऊं कमिश्नर मंगलवार सुबह सड़कों के निरीक्षण के लिए पहुंचे। सबसे पहले कमिश्नर दीपक रावत तीनपानी के पास एनएच के ओवर ब्रिज की तरफ गए। बता दें कि यहां पर बरसात के दिनों में लगातार लोगों के घरों में जल भराव हो रहा है। इसके चलते लोग काफी परेशान हैं। कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट भी मौजूद रहे। उन्होंने जलभराव की समस्या से कुमाऊं कमिश्नर को अवगत कराया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is -.jpg

जल भराव वाले स्थानों पर बनाए जाएंगे ड्रेनेज सिस्टम

कमिश्नर दीपक रावत ने कहा की जिन जगहों पर जल भराव की स्थिति हो रही है वहां पर ड्रेनेज सिस्टम बनाए जाएंगे। इसको लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं साथ ही अगर कोई अन्य उपाय हो सकते हैं उसको भी देखा जा रहा हैं ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके।

इसके साथ ही एनएच द्वारा अधिकृत की गई जमीनों के संबंध में भी कुछ दिक्कतें सामने आई हैं। जिसमें कुमाऊं कमिश्नर द्वारा संबंधित अधिकारियों को समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button