उत्तराखंड की बेटी कूहू ने विदेश सरजमी पर बने बैडमिंटन कोर्ट में देवभूमि के नाम का डंका बजाया है। कूहू ने अपने जोड़ीदार रोहन कपूर के साथ आइसलैंड इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है।
वही उत्तराखंड के बोधित जोशी ने भी टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में सिल्वर मैडल भारत की झोली में डाला है। उत्तराखंड की बेटी कूहू और बेटे बोधित जोशी ने अपने-अपने मुकाबले में दुनियाभर के बैडमिंटन के माहिरों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
मिश्रित युगल फाइनल के मुकाबले में कूहू और रोहन की जोड़ी से शानदार वापसी करते हुए गोल्ड भारत की झोली में डाला। 25 से 28 जनवरी तक चले आइसलैंड इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में कूहू और रोहन ने फाइनल मुकाबले मे डेनमार्क के क्रिस्टोफर कुंदसे और इस्साबेला की जोड़ी को 16-21, 21,19 और 21-18 से परास्त किया।
वहीं सूबे के लाल बोधित जोशी ने टूर्नामेंट के पुरुष एकल मुकाबले में पहले डेनमार्क के रेसमुस को हराकर फाइनल में पहुंचे लेकिन फाइनल में बोधित इंग्लैंड के सैमपारसंस से कड़े मुकाबले में हार गए। ऐसे में जहां उत्तराखंड की बेटी ने देश को गोल्ड दिलाया वहीं सूबे के बेटे ने सिल्वर मैडल से भारत को सजाया।
बहरहाल सूबे के लक्ष्य सेन के बाद कूहू और बोधित के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल को देखते हुए राज्य में बैडमिंटन का माहौल बनने लगा है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वक्त में सूबे के कई लाल बैडमिंटन कोर्ट में अपना जलवा बिखेरेंगे।
कूहू,रोहन और बोधित को khabaruttarakhand.com की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामना।