
Krishna Janmashtami Wishes: इस साल आज यानी 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी(Krishna Janmashtami) मनाई जा रही है। इस दिन देशभर में लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना की जाती है। इस दौरान सभी अपने जानने वालों को शुभकामनाए भी देते है। ऐसे में आप इन खूबसूरत संदेशों को भेजकर अपने दोस्त और खास लोगों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Janmashtami Sanskrit Shlok Wishes: श्री कृष्ण जन्माष्टमी में इन खास संदेशों के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं
- ना जाने कितने रंग हैं बाल गोपाल में,
कभी शरारत, कभी ममता, कभी प्रेम की मिसाल में।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं - छोटे से लड्डू गोपाल की बड़ी लीला,
प्यारी मुस्कान, भोली सी चंचल बात।
जन्माष्टमी पर सजाएं उनका झूला,
कृष्णा से हो हर दिल की मुलाकात।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं - कान्हा के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों से नहाए।
कृष्ण का प्रेम और जीवन का उल्लास।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं - रंग-बिरंगी पोशाकें, झूला झूलते कान्हा,
दिल बोले जय श्रीकृष्णा, जय व्रज के लाला
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं - मधुर बंसी की तान सुनाओ,
कृष्ण जन्म की बात बताओ।
जन्माष्टमी पर यही है संदेश,
सच्चाई के पथ पर हो हर देश।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं - प्रेम की मूरत वो साधा।
जन्माष्टमी का यही संदेश,
प्यार में हो न कोई क्लेश।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं - सिर पर मोर मुकुट की शेष।
राधा संग जो करे रास,
वो नंदलाल है सबके खास।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं - सब भक्तों के आधार हैं कृष्ण।
सच्चाई का प्रमाण हैं कृष्ण,
जन्माष्टमी पर मेरा प्रणाम है कृष्ण।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं - हर पल गोविंद का नाम गुनगुनाएं।
जन्माष्टमी पर करें यही प्रार्थना,
जीवन में बस श्रीकृष्ण मुस्काएं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं - राधा के प्यार का ये पैगाम है,
कृष्ण के बिना सब अधूरा सा नाम है।
जन्माष्टमी पर करें हम यह वादा,
कृष्ण-स्मरण में बीते हर एक सादा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं - जिसकी बातों में हो बात।
ऐसे श्रीकृष्ण के चरणों में,
सदा हमारा हो प्रणाम।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं - बंसी उसकी मधुर बजाए,
गोपियां नाचें, रास रचाए।
जय श्रीकृष्ण कहें हर बारी,
मंगलमय हो जन्माष्टमी तुम्हारी।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं - श्रीकृष्ण के चरणों में सदा रहे हमारा मन,
जीवन में आए हर दिन नया सुमन।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं - नटखट कान्हा आया है द्वार,
लिए माखन और बांसुरी का उपहार।
कृष्ण कृपा से हो जीवन उजियार।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं - मुरली मनोहर श्रीकृष्ण की कृपा आप पर सदा बनी रहे,
राधा के प्रेम जैसा आपका जीवन मधुर और रंगों से भरा रहे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं - श्रीकृष्ण के चरणों में सदा रहे हमारा मन,
जीवन में आए हर दिन नया सुमन।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं