Pauri Garhwal

कोटद्वार : होटल के कमरे में मृत पड़ा मिला युवक, पुलिस को आत्महत्या की आशंका

khabar ukपौड़ी जनपद : कोटद्वार में बाजार पुलिस चौकी के पास स्तिथ एक होटल में ठहरे एक युवक ने आत्महत्या करली. सूचना पर मौके पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शुभम पुत्र अजेंद्र कुमार उम्र 24 साल निवासी- कनखल, हरिद्वार के रूप में हुई है। होटल प्रबंधक के अनुसार शुभम ने कल शाम साढ़े तीन बजे कमरा लिया था।

बाजार चौकी इंचार्ज सतेंद्र भंडारी के अनुसार होटल में सुबह 12 शुभम का चैकआउट का समय था लेकिन जब शुभम द्वारा कमरा खाली नहीं किया गया तो होटल कर्मचारी उस बुलाने आए औऱ दरवाजा खटखटाया लेकिन काफी देर तक जब शुभम द्वारा गेट नहीं खोला गया तो होटल प्रबंधक सोमप्रकाश कुकरेती को बुलाया गया संदेश होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला जहां पाया गया कि युवक मृत पड़ा है.

 

Back to top button