Big NewsPauri Garhwal

कोटद्वार VIDEO : सिद्धबली मंदिर में भंडारे की लाइन में लगने को लेकर महिलाओं में कूटमकूट

कोटद्वार : इन दिनों सोशल मीडिया पर कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि रविवार का बताया जा रहा है. जानकारी दी गई है कि रविवार को भंडारे का आयोजन किया जा रहा था औऱ सैंकड़ों लोग प्रसाद के लिए लाइन में लगे थे तभी दो महिलाओं के बीच भंडारे के लिए लाइन में लगने को लेकर आपस में झगड़ा हो गया. पहले तो दोनों के बीच बहस हुई फिर दोनों भिड़ गई…जिनको छुड़ाने में आसपास के लोगों की आफत आ गई. महिलाओं एक दूसरे के बाल खींचकर घसीटने लगी.

वहीं वहां मौजूद किसी ने इस वाक्या की वीडियो बना दी और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वहीं महिलाओं की इस हरकत से स्थानीय लोगों में काफी रोष है. सिद्धबली मंदिर उत्तराखंड, कोटद्वार का प्रसिद्ध मंदिर है जहां रोज सैंकड़ों लोग दर्शन के लिए आते हैं और कई बार भंडारे का विशाल आयोजन किया जाता है लेकिन मंदिर परिसर में इस तरह की हरकत शर्मनाक है औऱ वहां के लोगों में इसको लेकर गुस्सा है.

khabar uk

Back to top button