Big NewsPauri Garhwal

उत्तराखंड से अच्छी खबर, स्पेन से लौटे दुगड्डा के युवक ने दी कोरोना को मात

कोटद्वार : पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से अच्छी खबर है। जी हां दुगड्डा के युवक ने कोरोना को मात दे दी है। उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बता दें कि युवक कोटद्वार के राजकीय बेस हॉस्पिटल में भर्ती था जो कि बीते दिनों ही स्पेन से लौटा था।  बता दें कि इससे पहले देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती आई एफ एस अफसर की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी।

कोटद्वार के  स्वास्थ विभाग में  राहत की सांस ली है  क्योंकि गुरु ना की कोई दवाई तो नहीं है लेकिन किसी भी तरह स्वास्थ्य टीम कोरोना को मात देने में लगे हुए हैं। वहीं अभी युवक की एक और जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। अगर दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई तो युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

कोटद्वार से अच्छी खबर यह भी है कि जिस युवक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है उसकी मां पिता, बहन, बाकी रिश्तेदारों और काम वाली की भी कोरल रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

गौरतलब हो कि दुगड्डा निवासी एक 25 वर्षीय युवक स्पेन में रहता है। विगत 14 मार्च को वह स्पेन से दिल्ली पहुंचा था और 17 मार्च को अपने घर दुगड्डा आया था। युवक को मामूली खासी-जुकाम की शिकायत पर 19 मार्च को कोटद्वार के बेस अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया था। 21 मार्च को उसका सैंपल लैब भेजा गया था और 25 मार्च को युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उसका इलाज चल रहा था। जहां से अब राहत भरी खबर आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार बहुखंडी ने इसकी पुष्टि की है।

Back to top button