highlightPauri Garhwal

कोटद्वार पुलिस को बड़ी सफलता, 3 किलो 100 ग्राम चरस के साथ 2 गिरफ्तार

पहाड़ों में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। नशे का शिकार युवा और छात्र हो रहे हैं। छात्रों को नशे ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। वहीं बड़ी खबर कोटद्वार से है जहां कोटद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जी हां कोटद्वार पुलिस ने दो तस्करों से 3 किलो 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी मिली है कि कोटद्वार में सिद्धबली बैरियर के वाहनों की चेकिंग के दौरान टाटा सूमो वाहन में बैठे दो लोगों से पुलिस ने उक्त चरस बरामद की। पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार किया और साथ ही तीन किलो 100 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने वाहन को भी सीज किया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचाहन दीपक बिष्ट निवासी ग्राम मुड़ला पोओ बल्ली तहसील कोटद्वार, सतीश चन्द्र निवासी आरटीओ के निकट सिम्बलचौड़ कोटद्वार के रूप में हुए।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो चरस छात्रों और युवाओं को सप्लाई करते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी. रेणुका ने इन तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये ईनाम के तौर पर दिए।

Back to top button