Pauri Garhwal

कोटद्वार में व्यापारियों का प्रदर्शन, सरकार से की बाजार खोलने की मांग

Kotdwar breaking

कोटद्वार : आज नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने कोटद्वार बाजार की मालिनी मार्केट में प्रदर्शन कर सरकार से बाजार खोलने की मांग की है। लगातार एक माह से बाजार बंद होने के कारण व्यापारियों की जमा पूंजी समाप्त हो चुकी है, अब उनके सामने किराया, टैक्स और बैंक ऋण चुकाने की भी समस्या आ गई है। नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के महामंत्री लाजपत राय भाटिया के नेतृत्व में मालिनी मार्केट, स्टेशन रोड और न्यू मार्केट के व्यापारियों ने मालिनी मार्केट में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

महामंत्री लाजपत राय भाटिया ने बताया कि पिछले लॉकडाउन के बाद अब कोरोना कफ्र्यू में लगातार एक माह से सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के बाद कोटद्वार बाजार बंद पड़ा है, जिससे व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

Back to top button