Pauri Garhwal

कोटद्वार ब्रेकिंग : युवक पर बाघ ने किया हमला, बहादुर ने लड़कर बचाई अपनी जान

पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार के द्वारीखाल ब्लॉक में एक युवक के साहस की हर ओर चर्चा हो रही है। जी हां बता दें कि यहां एक नेपाली मूल के एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया लेकिन युवक ने हार नहीं मानी औऱ उससे लड़कर अपनी जान बचाई। बता दें कि मामला मंगलवार सुबह का बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि घाट लगाए बैठे बाघ ने युवक पर हमला कर दिया। बाघ के साथ काफी देर संघर्ष के बाद युवक ने खुद को बचाया। सुबह लगभग चार बजे गुलदार ने एक युवक पर हमला कर दिया।  युवक के साथी ने आवाज सुनी तो हल्ला कर दिया। इस दौरान युवक ने भी हार नहीं मानी। उसने पूरी हिम्मत के साथ गुलदार का सामना किया और खुद को बचाया। अभी कुछ दिन पहले ही कांडी के पड़ोस के गांव बागी के उप प्रधान के लड़के को भी गुलदार ने अपना निवाला बनाया था।

Back to top button