Big NewsPauri Garhwal

कोटद्वार : घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, सैलून में करता है काम

Breaking uttarakhand newsपौड़ी जनपद : उत्तराखंड में छेड़छाड़, दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। इन मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं ताजा मामला पौड़ी जिले के कोटद्वार नगर निगम से सामने आया है जिसमें समुदाय विशेष के युवक औऱ उसके साथी पर घर में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कोटद्वार के सिंभलचौड में सैलून की दुकान चलाता है। सैलून चालक रिजवान पुत्र इंतजार और उसके दोस्त विशाल, पुत्र इम्तगार निवासी किरतपुर पर 10वीं की छात्रा से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने की शिकायत पुलिस से की गई है। छात्रा 15 साल की है, नाबालिग है। नाबालिग की मौसी ने पुलिस को शिकायत की और बताया की दोनों ने घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश की। पुलिस ने पोक्सों के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है।

Back to top button