Big NewsNational

जानें कितना बढ़ जाएगा आपका मोबाइल प्लान, ये कंपनियां बढ़ा सकती हैं रेट

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली : टेलिकॉम इंडस्ट्री में जल्द बड़े बदलाव हो सकते हैं। ये बदलाव स्सते नहीं, बल्कि महंगे होंगे। जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेबों पर पड़ेगा। दरअसल, रिलायंस जियो के आने के बाद लोगों को सस्ते प्लान मिल रहे थे। इंटरनेट यूजर्स को अब सस्ती दरों पर ज्यादा इंटरनेट मिल रहा था, लेकिन अब जरा अपनी जेबें थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेंगी। जियो ने दूसरी कंपनियों पर आउटगोइंग कॉल पर चार्ज लगाकर दाम बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की है। उससे अब एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को रेट बढ़ाने का मौका मिल सकता है।

अगर रिलायंस जियो अगले कुछ हफ्ते में टैरिफ बढ़ाती है तो भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के पास भी 30% तक की बढ़ोतरी करने की गुंजाइश होगी। विश्लेषकों का कहना है कि ये दोनों कंपनियां अगले तीन महीनों में यह बढ़ोतरी लागू कर सकती है। उनका मानना है कि अगर ऐसा हुआ तो टेलिकॉम सेक्टर में प्राइस वॉर से नुकसान झेल चुकी कंपनियों को भरपाई करने का मौका मिल

क्रेडिट सुइस ने एक नोट में कहा, ‘जियो की संभावित 15% वृद्धि और दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 15% की हो चुकी वृद्धि के मद्देनजर एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के लिए टैरिफ में औसतन 30% के इजाफे की गुंजाइश बन गई है।’ हालांकि, विश्लेषकों का कहना है कि मुकेश अंबानी की जियो दूसरे दौर की वृद्धि को लेकर बेहद सतर्कता बरतेगी क्योंकि उसे पता है कि जब से उसने दूसरी कंपनियों पर आउटगोइंग कॉल के लिए चार्ज करना शुरू किया तब से पुरानी टेलिकॉम कंपनियों और उसके बीच का प्राइस गैप घटकर बहुत कम रह गया है।

Back to top button