Entertainment

KKBKKJ : ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बिके इतने हज़ार टिकट, फिल्म की जमकर हो रही है एडवांस बुकिंग  

सलमान खान की अपकमिंग मूवी किसी का भाई किसी की जान रिलीज़ से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रही है। इस महीने ईद पर फिल्म को रिलीज़ किया जायेगा। अभिनेता के फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। इसी बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर एक अपडेट आ रहा है। किसी का भाई किसी की जान फिल्म के हज़ारों टिकट बुक हो गए है। खबरों के मुताबिक फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होने की वजह से टिकट का रेट सामान्य रखा गया है।

फिल्म के बुक हुए इतने टिकट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार की दोपहर तक फिल्म के 7054 टिकट बिक चुके थे। टिकट तीन नेशनल मल्टीप्लेक्स चैन की है। जिसमें पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस शामिल है। तो वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन में करीब 50,000 टिकट बुक हो गए है।

कमाई की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की पहले दिन की एडवांस ग्रॉस बुकिंग एक करोड़ रूपए बताई जा रही है। हालांकि अभी असल आकड़ें सामने नहीं आए है। ये सिर्फ अनुमानित डाटा है। अनुमान ये भी लगाया जा रहा है की सलमान की फिल्म पहले हफ्ते अच्छी कमाई कर सकती है।

ईद पर रिलीज़ होगी फिल्म

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी। फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज़ होने के कारण फायदा मिल सकता है। फिल्म रिलीज़ के पहले ही दिन बम्पर कमाई कर सकती है। बता दें की फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, राघव जुयाल और  सिद्धार्थ निगम आदि भी फिल्म का हिस्सा है। इस फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी द्वारा किया गया है।      

Back to top button