Entertainment

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan movie: सलमान खान की फिल्म OTT रिलीज़ के लिए तैयार, इस प्लेटफार्म पर होगी स्ट्रीम 

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान OTT पर रिलीज़ के लिए तैयार है। थिएटर पर ये फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। रिलीज़ के दो महीने बाद KKBKKJ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है।

Kisi Ka Bhai Kisi ki jaan ott release date

सोशल मीडिया पर अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से सलमान खान ने KKBKKJ के ओटीटी  रिलीज़ की घोषणा की। उन्होंने ट्वीटर पर फिल्म का मोशन पोस्टर पोस्ट करते हुए ये जानकारी दी की फिल्म 23 जून, 2023 को OTT प्लेटफार्म जी फाइव पर रिलीज़ होगी।

पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट लिखा ‘एक्शन, ड्रामा और रोमांस से पैक्ड किसी का भाई किसी की जान(KKBKKJ) वर्ल्ड डिजीटल प्रीमियर 23 जून को जी5 पर। भाईजान जी5 पर।’

इंतजार हुआ खत्म

सलमान खान के फैंस आने चाहते एक्टर की फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। जो भी दर्शक  ये फिल्म थिएटर में नहीं देख पाया था। वो अब इससे ओटीटी  प्लेटफार्म में देख सकता है। 2014 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म वीरम की ये हिंदी अडॉप्टेशन है। तमिल की इस फिल्म में  अजीत कुमार, तमन्नाह भाटिया, विदार्थ, बाला आदि लोग मुख्य भूमिका में थे।

Kisi ka bhai kisi ki jaan collection

सलमान खान की फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर काफी अछि कमाई की थी। लेकिन थीरे धीरे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट आने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने दुनियाभर में 184.60 करोड़ की कमाई की।

Kisi ka bhai kisi ki jaan cast

फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान के साथ वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला, जस्सी गिल आदि कलाकार मौजूद है।

Back to top button