Entertainment

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: दर्शकों को भाया सलमान खान का एक्शन, यूजर ट्विटर पर दे रहे हैं मिक्स रिव्यूज

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ सिनेमा घरों में आज रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म के देश में 16000 से भी ज्यादा शोज है। इस फिल्म को 100 से भी ज्यादा देशों में दिखाया गया है।

फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कास्ट में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, जगपति बाबू, शहनाज़ गिल, राघव जुयाल आदि कलाकार शामिल है। इस फिल्म में साउथ के जाने माने अभिनेता राम चरण का एक स्पेशल कैमियो है।

‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म हुई रिलीज

चार साल बाद बड़ी स्क्रीन पर सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म से वापसी कर रहे है। इससे पहले ओटीटी पर उनकी फिल्म ‘राधे मोस्ट वांटेड भाई’ को रिलीज़ किया गया था। हाल ही में उनको शाहरुख़ की फिल्म पठान में भी देखा गया था। फिल्म में उनका कैमियो था।

सलमान की छोटी सी झलक देखकर ही फैंस बेहद खुश थे। अब उनकी फिल्म रिलीज़ हो चुकी है। जिससे काफी उमीदें लगाई जा रही है। एडवांस बुकिंग में फिल्म के 60 हज़ार टिकट बिक गए है।

ट्विटर पर यूजर दे रहे हैं मिक्स रिव्यूज

फिल्म को सोशल मीडिया पर रिव्यूज मिलने शुरू हो गए है। ट्विटर पर हैशटैग किसी का भाई किसी की जान ट्रेंड हो रहा है। ज्यादातर यूजर अपने चहेते एक्टर को बड़ी स्क्रीन में देखकर बेहद खुश है।

bollywood

एक यूजर ने लिखा बॉक्स ऑफिस का किंग वापस आ गया। तो वहीं दूसरे ने लिखा एक नंबर मूवी है। इसके साथ ही उसने मूवी को पांच स्टार भी दिए। जहा एक यूजर ने इसे फैमिली एंटरटेनर कहा। तो वहीं एक ने इसे कचरा कहा। 

bollywood

 

Back to top button