National

पत्नी, दो बेटियों और बेटे को जहर देकर मारा, फिर खुद भी की आत्महत्या

murder

फरीदाबाद के मुंडकती थाना क्षेत्र के गांव औरंगबाद में एक सनसनी खेज वारदात घटी। दरअसल एक पिता ने अपने सभी बच्चों और अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया औऱ इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। मामला बुधवार सुबह का हैष इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित गांव औरंगाबाद निवासी नरेश (34) ने अपनी पत्नी आरती (30), बेटियां रविता (13), वर्षा (11) और बेटे संजय (12) को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। बाद में नरेश ने घर के कमरे में पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

गांव में मृतक के पड़ोसियों के कहना है कि नरेश देर रात अपने ससुराल से वापस आया था। उन लोगों को किसी भी विवाद को लेकर कोई जानकारी नहीं है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। इस घटना से पुलिस समेत पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Back to top button