Entertainment

Don 3: डॉन यूनिवर्स में कियारा आडवाणी की एंट्री, रणवीर सिंह के साथ जमेगी अभिनेत्री की जोड़ी

Don 3: फेमस फ्रेंचाइजी फिल्म ‘डॉन’ को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है। फिल्म का तीसरा पार्ट Don 3 का जबसे ऐलान हुआ है। तब से ही दर्शक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। हाल ही में मेकर्स ने ‘डॉन 3’ में डॉन के किरदार के लिए शाहरुख़ खान की जगह रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के नाम का ऐलान किया था। ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम की भी घोषणा कर दी है।

Don 3 में कियारा आडवाणी की हई एंट्री

रणवीर ने ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को रिप्लेस किया है। ऐसे में अब मेकर्स ने लीडिंग एक्ट्रेस के नाम का भी ऐलान कर दिया है। बेहतरीन अदाकारा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की डॉन 3 में एंट्री हो चुकी है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कियारा का डॉन के यूनिवर्स में स्वागत किया है।

कियारा आडवाणी ने जताई खुशी

कियारा आडवाणी ने भी फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर खुशी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है।

इस ऐलान के बाद फैंस भी रणवीर और कियारा की जोड़ी देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। बता दें की दोनों पहली बार इस फिल्म में साथ काम करते नज़र आएंगे।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button