मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बहुमत से सीट हासिल की है। यहां कांग्रेस पिछड़ गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ में पार्टी की हार पर निराशा जताई है। उन्होनें कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए हम पूरी मेहनत के साथ जुटेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर खरगे ने तेलंगाना में पार्टी को मिली सफलता पर लोगों को बधाई दी है।
खरगे ने क्या लिखा पोस्ट में
उन्होनें अपनी पोस्ट में लिखा, मैं तेलंगाना के लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होनें छत्तीसगढ़. एमपी और राजस्थान में हमारे लिए वोट किया। इन तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा है, लेकिन दृढ़ सकंल्प के साथ हम इन तीन राज्यों में खुद को फिर से बनाने और पुनर्जीवित करने के अपने मजबूत संकल्प की पुष्टि करते हैं। हम अस्थायी असफलताओं से उबरेंगे और आगे लोकसभा चुनावों के लिए खुद को विपक्षी गठबंधनों आईएनडीआईए के साथ पूरी तरह से तैयार रहेंगे।
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में खोयी कांग्रेस ने सत्ता
बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ से अपनी मौजूदा सत्ता को खो दिया है। इससे पार्टी को बड़ा धक्का लगा है। दोनों राज्यों में पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए। मध्य प्रदेश में इस बार पार्टी को राफी कम सीटें मिली है। वहीं बीजेपी ने तीनों राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सत्ता बनाई है।