खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने हजारों की संख्या में किसानों के साथ विशाल टैक्टर रैली निकाली। इस दौरान विधायन ने सरकार से लक्सर तहसील क्षेत्र के सभी गांव को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की मांग की। विधायक ने मांग पूरी न होने पर आर पार की लडाई लडने की चेतावनी दी।
किसानों के साथ विशाल टैक्टर रैली का आयोजन
भारी बारिश ने हरिद्वार में तबाही मचाई हुई है। बारिश के चलते किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हजारों की संख्या में किसानों के साथ मिलकर दल्लावाला गांव से लक्सर तहसील मुख्यालय तक विशाल टैक्टर रैली निकाली। इस दौरान विधायक ने प्रदेश सरकार से किसानों को 11 हजार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा दिए जाने की मांग की।
प्रदेश सरकार पर लगाया दोहरा रवैया अपनाने का आरोप
उमेश शर्मा ने किसानो को मुआवजा देने के साथ-साथ बिजली बिल में पूर्ण तरह से माफी और किसानों को क्रेडिट कार्ड पर दिए गए ऋण को माफ करने की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार एक दोहरा रवैया अपनाए हुए है। लक्सर तहसील में कुछ गांव आंशिक पीड़ित है और कुछ गांव पूर्णतया बाढ़ ग्रस्त हैं।

विधायक ने कहा कि लक्सर तहसील का कोई भी गांव ऐसा नहीं है। जिसका किसान बाढ़ ग्रस्त ना हो किसी की 100 परसेंट फसल नष्ट हुई है तो किसी की 80 परसेंट। विधायक ने कहा लक्सर तहसील में आने वाला हर गांव बाढ़ से पीड़ित है। विधायक ने मंत्रियों के दौरे पर भी सवाल उठाते हुए हवा हवाई बताया।
मंत्रियों के दौरे को बताया हवा हवाई
शर्मा ने कहा कि मंत्री सीएम के कहने पर केवल दिखावे के लिए दौरा करने आते हैं। दौरे के दौरान गरीब किसानों से बात तक नहीं करते। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने लक्सर तहसील क्षेत्र के सभी गांव को बाढ़ ग्रस्त घोषित नहीं किया तो सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।