Uttarakhand : खानपुर MLA उमेश कुमार ने त्रिवेंद्र रावत को बताया मानसिक विकलांग, CBI जांच की श्रेय लेने का मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खानपुर MLA उमेश कुमार ने त्रिवेंद्र रावत को बताया मानसिक विकलांग, CBI जांच की श्रेय लेने का मामला

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
खानपुर MLA उमेश कुमार ने त्रिवेंद्र रावत को बताया मानसिक विकलांग, CBI जांच की श्रेय लेने का मामला

UKSSSC पेपर लीक कांड की CBI जांच को लेकर अब प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस जांच की संस्तुति देकर युवाओं को राहत दी है, लेकिन इसी फैसले का श्रेय लेने की होड़ ने राजनीति को गरमा दिया है।

UKSSSC पेपर लीक प्रकरण पर सियासी तकरार

हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थक इस फैसले का श्रेय उन्हें दे रहे हैं। इसी पर पलटवार करते हुए खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने त्रिवेंद्र को निशाने पर लिया। उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘झांझीपन और मानसिक विकलांगता की भी सीमा होती है।

Khanpur MLA Umesh Kumar called Trivendra Rawat mentally handicapped.

युवाओं का थे ये आंदोलन: विधायक

खानपुर विधायक ने आगे कहा कि यह आंदोलन राज्य के युवाओं का था, इसमें न मेरा योगदान है, न आपका। मैंने केवल एक जिम्मेदार विधायक का काम किया। इसका मतलब यह नहीं कि कोई श्रेय लेने लगे।’ त्रिवेंद्र जी आपको तो मैं आज दोपहर में जवाब दूंगा इसका। राज्य के सभी युवाओं को, इनका समर्थन करने वाले सभी संगठनो, पत्रकार साथियों, अधिवक्ताओं का हार्दिक आभार जिन्होंने बच्चों का साथ दिया।

ये भी पढ़ें: CBI जांच की संस्तुति के बाद सामने आया त्रिवेंद्र रावत का बयान, बोले ‘मेरा पहले दिन से यही मानना था’

राजनीतिक हलकों का मानना है कि पेपर लीक कांड पर सीबीआई जांच का फैसला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए बड़ा राजनीतिक हथियार साबित हो सकता है। लेकिन अब श्रेय की होड़ में यह मामला सीधे धामी-त्रिवेंद्र की सियासी तिकड़ी के बीच शक्ति प्रदर्शन का रूप लेता दिख रहा है।

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।