Big NewsHaridwar

लक्सर में जोरों पर अवैध खनन, JCB और ट्रैक्टर ट्राली सील, कर्मचारियों की सेटिंग से चल रहा खेल!

Khanan in laksar

लक्सर : लक्सर कोतवाली पुलिस ने भिकमपुर क्षेत्र में छापा मारकर अवैध खनन कर रही एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया।पुलिस की कार्रवाई देख कुछ खनन माफिया अपने अपने वाहनों को भगा ले जाने में कामयाब रहे।सभी वाहनों को खनन की धाराओं में सीज किया।

बता दें कि लक्सर में अवैध खनन का खेल लगातार जारी। खनन माफिया अवैध खनन कर हर रोज राजस्व विभाग को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने में तहसील और पुलिस प्रशासन नाकाम साबित होता नजर आ रहा है।

सूत्रों की मानें तो लक्सर तहसील प्रशासन के कई कर्मचारियों के तार खनन माफियाओं से जुड़े हैं  जिसके चलते खनन माफिया अपने मंसूबों में दिन-रात अवैध खनन कर अपना सिक्का जमाये हुए हैं। वहीं 10 वाहनों को तहसील प्रशासन ने अवैध खनन में सीज किया था।

Back to top button