Big NewsUdham Singh Nagar

काशीपुर में केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा- उत्तराखंड में इस बार महिलाएं बनाएंगी सरकार

aap arvind kejriwal

काशीपुर : काशीपुर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद औऱ आप संयोजक केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया। अरविंद केजरीवाल ने अपने काशीपुर दौरे के दौरान महिलाओं को लुभाने की कोशिश की और बड़ा ऐलान किया. बता दें कि आज मंगलवार को काशीपुर में महिला सम्मेलन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा कर दी।

केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार बनने पर वो हर महीने महिलाओं को 1-1 हजार रुपये देंगे। अरविंद केजरीवाल ने ये ऐलान महिला सम्मेलन के दौरान महिलाओं को संबोधित करते हुए किया। अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर हर घर में हर महिला को 1-1 हजार रुपये देंगे।

अपने संबोधन में महिलाओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोई पार्टी नहीं चाहती महिलाओं को सम्मान मिले। सारी पार्टियां हमारे खिलाफ खड़ी हो रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार फैसला महिलाएं लेंगी। सरकार पर वार करते हुए अरविद केजरीवाल ने कहा कि 55 हजार करोड़ के बजट में 11 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार होता है।  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार उत्तराखंड में महिलाएं फैसला लेंगी। हमारी पार्टी आम आदमी को राहत देने का काम कर रही है।

Back to top button