highlightNational

केजरीवाल का ऐलान, केवल उत्तराखंड ही नहीं, इन 5 राज्यों में भी चुनाव लड़ेगी ‘आप’

नई दिल्ली: आप आदमी पार्टी उत्तराखंड में पहले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। अब अरविंद केजरीवाल ने 6 राज्यों में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। आप की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आज हुई बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि पार्टी आगामी दो वर्षों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत छह राज्यों में चुनाव लड़ेगी।

अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी आगामी दो वर्षों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव लड़ेगी। आप लगातार देशभर में कदम बढ़ा रही है। इसीके तहत आम आदमी पार्टी लगातार दूसर प्रदेशों में भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर तैयारियों में जुट गई। आप ने पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर बड़े फलक पर लेजाने का प्लान तैयार कर दिया है। उसीके तहत केजरीवाल ने यह ऐलान किया है।

Back to top button