National

हरियाणा के महम पहुंचे केजरीवाल, जनता को दी ये 5 गारंटी, मोदी सरकार पर जमकर बरसे

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आप पार्टी का प्रचार अभियान जारी है। जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल अलग-अलग विधानसभाओं के दौरे पर हैं और लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में आज केजरीवाल महम विधानसभा पहुंचे थे, जहां उन्होनें बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा, मैंने इस्तीफा दे दिया और अब दिल्ली के लोग तय करेंगे कि मैं ईमानदार हूं या नहीं।

90 विधानसभाओं में चुनाव लड़ रही आप

बता दें कि हरियाणा में आप पार्टी 90 विधानसभाओं में चुनाव लड़ रही हैं। केजरीवाल आज महम विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए गए। बता दें कि यहां से बीजेपी ने दीपक हुड्डा को प्रत्याशी बनाया है, कांग्रेस ने बलराम ढांगी को प्रत्याशी बनाया है। आप पार्टी ने विकास नेहरा को उम्मीदवार बनाया है।

महम विधानसभा में केजरीवाल ने किया प्रचार

महम विधानसभा में विकास नेहरा के लिए प्रचार करते हुए केजरीवाल ने कहा, मैं आपको 5 गारंटियां देता हूं। पहली, हम बिजली मुफ्त करेंगे। पेंडिंग पड़े बिजली बिल माफ किए जाएंगे। हम अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे और मुफ्त चिकित्सा सेवाएं देंगे। हम आपके बच्चे के लिए बेहतरीन सरकारी स्कूल बनाएंगे। 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। पांचवी, हम युवाओं को रोजगार देंगे।

Back to top button