RudraprayagBig News

केदारनाथ मार्ग जंगल चट्टी के पास क्षतिग्रस्त, दर्शन कर लौटने वाले यात्रियों को निकाला जा रहा सुरक्षित

केदारनाथ धाम के लिए जाने वाला पैदल मार्ग जंगल चट्टी के पास क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रशासन की ओर से फिलहाल पैदल यात्रा को रोक दिया गया है.

Kedarnath road damaged near Jangal Chatti

केदारनाथ धाम के लिए पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील कि जा रही है कि फिलहाल के लिए जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रहकर इन्तजार करें.

Kedarnath road damaged near Jangal Chatti

केदारनाथ धाम जाने के लिए जंगलचट्टी के पास क्षतिग्रस्त हुए पैदल मार्ग के अस्थाई वैकल्पिक मार्ग को तैयार करने के बाद वापस आ रहे पैदल यात्रियों को सुरक्षित पार कराया जा रहा है.

Kedarnath road damaged near Jangal Chatti

केवल वापस आने वाले श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर निकाले जाने की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा पैदल मार्ग से श्रद्धालुओं को आगे नहीं भेजा जा रहा है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button