RudraprayagBig News

kedarnath में नहीं होगी नेटवर्क की टेंशन, फ्री wifi का लाभ उठाएंगे श्रद्धालु, पढ़ लें कैसे करें कनेक्ट

चारधाम यात्रा पर देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद और सुगम हो, इसके लिए राज्य सरकार और प्रशासन लगातार नए प्रयास कर रहा है. केदारपुरी में बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अब फ्री वाईफाई (kedarnath wifi) की सुविधा उपलब्ध होगी.

केदारनाथ में श्रद्धालुओं को मिलेगा फ्री wifi

शनिवार को इसका सफल ट्रायल होने के बाद श्रद्धालुओं को वाईफाई की सुविधा दे दी गई है. जिसके बाद तिरतयात्रियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है. बता दें रुद्रप्रयाग के डीएम डॉ. सौरभ गहरवार की पहल पर आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील रुद्रप्रयाग जिले में एक अलग मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया गया है. इस नेटवर्क को “डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क” नाम दिया गया है.

श्रद्धालुओं के लिए वरदान बनेगा नेटवर्क

“डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क” नेटवर्क न केवल आपदा, बल्कि किसी भी विकट परिस्थिति में भी लगातार संचालित रहेगा. इसके साथ ही मोबाइल डाटा, वॉयस कॉलिंग और हाई क्वालिटी सीसीटीवी विजुअल्स की सुविधा भी उपलब्ध है. इसी रिसोर्स नेटवर्क के तहत श्रद्धालुओं को अब फ्री वाईफाई की सुविधा मिलने जा रही है.

केदारनाथ में श्रद्धालु अपने फ़ोन से कैसे कनेक्ट करें wifi? (how to connect phone to wifi in kedarnath)

  • वाईफाई का फायदा उठाने के लिए वाईफाई सेटिंग पर जाए.
  • अपना मोबाईल नंबर पंजीकृत करना होगा, जिसके बाद आपके फ़ोन पर एक ओटीपी नंबर आएगा.
  • ओटीपी डालने के बाद आप आधे घंटे तक हाई स्पीड वाईफाई का लाभ उठा सकते हैं.

रुद्रप्रयाग जिले के पास है अपना नेटवर्क

बता दें रुद्रप्रयाग देश का पहला जिला बन गया है, जिसके पास अपना अलग और संपूर्ण मोबाइल नेटवर्क है. जुलाई 2024 में केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई आपदा के दौरान जब अन्य मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह ठप हो गए थे, तब ऐसी नेटवर्क व्यवस्था यात्रियों, मजदूरों और रेस्क्यू टीमों के लिए जीवन रेखा बनी थी. इससे रास्ते में फंसे लोगों ने अपने घरों से संपर्क किया और राहत एवं बचाव कार्यों में भी अत्यंत मदद मिली थी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button