Big NewsChar Dham Yatra

Char Dham yatra Upates : केदारनाथ के लिए रवाना हुई देवडोली, सजने लगा बाबा का धाम, देखें तस्वीरें

बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव डोली आज अपने धाम केदारनाथ के लिए रवाना हो गई है। पंचमुखी डोली ने आज सुबह 8.30 बजे गौरामाई मंदिर गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। वहीं बाबा केदार का धाम भी सजने लगा है। गेंदे के फूलों से धाम को सजाया जा रहा है।

आज केदारनाथ पहुंचेगी पंचमुखी डोली

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली आज केदारनाथ पहुंचेगी। पंचमुखी डोली आज सुबह गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई। केदारनाथ पैदल मार्ग पर जिला प्रशासन, पुलिस और स्थानीय लोगों ने बाबा के जयकारो के साथ देवडोली का स्वागत किया। इस दौरान पूरा वातावरण बाबा केदार की जय के जयकारों से गूंज उठा।

char dham yatra
देवडोली केदारनाथ को रवाना——-

बता दें कि भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को कई दशकों से बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयं सेवक एवं हक- हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम तक पहुंचाते हैं।

सजने लगा है बाबा केदार का धाम

कल यानी 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। कई क्विंटल फूलों से धाम को सजाया जा रहा है। धाम के आस-पास गेंदे की फूलों की भीनी-भीनी खूशबू आ रही है। इसके साथ ही तीर्थ-पुरोहितों ने भी धाम के कपाट खुलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

char dham yatra
सजने लगा बाबा का धाम——

गंगोत्री और यमनोत्री के भी खुलेंगे कपाट

कल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। कल यमनोत्री धाम और गंगोत्री धाम के कपाट भी खुलने जा रहे हैं। बता दें कि यमनोत्री धाम से चारधाम यात्रा शुरू होती है। कल मां यमुना की डोली अक्षय तृतीया को 10 मई को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर यमुनोत्री धाम के लिए रवाना होगी।

char dham yatra
यमनोत्री धाम ——-

जिसके बाद विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद 10 बजकर 29 मिनट पर यमनोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। जबकि गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर 12.25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर खोले जाएंगे। जिसके बाद भक्त दर्शन कर सकते हैं और इसी के साथ चारधाम यात्रा की शुरूआत हो जाएगी।

char dham yatra
गंगोत्री धाम

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button