Char Dham YatraUttarakhand

Kedarnath News : कल खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों में खासा उत्साह

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में अब कुछ ही समय बाकी है। जल्द ही चारधाम यात्रा का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म होने वाला है। अक्षय तृतीया के दिन बाबा केदार के धाम केदारनाथ के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। अक्षय तृतीया पर केदारनाथ धाम के साथ ही गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट भी खोले जाएंगे और इसी के साथ चारधाम यात्रा का भी शुभारंभ होगा।

इस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट ( kedarnath Door opening date 2024 )

केदारनाथ धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन 10 मई को सुबह 7 बजे पूजाअर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोले जाएंगे। जिसके बाद भक्त बाबा के दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि हर साल भाई दूज के दिन केदारनाथ के कपाट छह महीने शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि तो कपाट खुलते किस दिन (when is kedarnath open) हैं ?

शीतकाल के लिए कपाट बंद होने के बाद ये अक्षय तृतीया के दिन खुलते हैं। शीतकाल के दौरान छह महीने बाबा केदार की पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्‍वर मंदिर में होती है। केदरानाथ धाम के कपाट बंद करने की तिथि विजयदशमी के दिन घोषित होती है। जबकि कपाट खुलने की तिथि की घोषणा महाशिवरात्रि के दिन की जाती है।

पांच मई से शुरू हुई थी कपाट खुलने की प्रक्रिया

आपको बता दें कि धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया पांच मई से ही शुरू हो गई थी। पांच मई को सुबह डोली को गर्भ गृह से बाहर लाया गया। जिसके बाद डोली का श्रृंगार किया गया और फिर डोली ने मंदिर की तीन परिक्रमा लगाकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। चल उत्सव विग्रह डोली काशी विश्वनाथ मंदिर से सात मई मंगलवार को फाटा पहुंची। जिसके बाद आठ मई बुधवार को उत्सव डोली गौरीकुंड स्थित गौरा माई मंदिर पहुंची। यहां रात्रि विश्राम के बाद देवडोली केदारनाथ धाम के लिए उत्सव डोली रवाना हुई। जिसके बाद आज डोली केदरानाथ पहुंच गई है।

केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी (Kedarnath to badrinath distance)

केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी 245 किलोमीटर है। बता दें कि केदारनाथ से गौरीकुंड के बीच 18 किमी का ट्रैक शामिल है। गौरीकुंड से पांच किमी की दूरी तय कर आप सोनप्रयाग पहुंचेंगे। यहां पर वाहनों की पार्किंग होती है। केदारनाथ से बद्रीनाथ के बीच की दूरी तय करने में आपको सात से आठ घंटे का समय लग जाता है।

गंगोत्री से केदारनाथ की दूरी (gangotri to kedarnath distance)

गंगोत्री धाम उत्तरकाशी जिले में स्थित है तो वहीं केदारनाथ धाम मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित रुद्रप्रयाग जिले में है | गंगोत्री से केदारनाथ पहुंचने के लिए आपको सड़क मार्ग से 354 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। गंगोत्री से केदारनाथ की यात्रा उत्तरकाशी, टिहरी जिले से होते हुए रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ धाम तक पहुंचती है। इस दूरी को पूरा करने में आपको 10 से 12 घंटे का समय लग सकता है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button