
शीतकालीन अवधि के दौरान केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया। बर्फ से ढके केदारपुरी क्षेत्र में तैनात जवानों ने कठिन परिस्थितियों के बीच राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाते हुए तिरंगा फहराया।
केदारनाथ धाम में पुलिस-आईटीबीपी के जवानो ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर केदारनाथ धाम परिसर में सादे लेकिन भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस और आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी और देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति निष्ठा दोहराई।
रुद्रप्रयाग में निकाली प्रभात रैली
वहीं रुद्रप्रयाग में भी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित हुआ। जहां सुबह 8 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जिला अस्पताल से रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार होते हुए पेट्रोल पंप तिराहा तक भव्य प्रभात रैली निकाली गई।
ये भी पढ़ें: 77वां गणतंत्र दिवस: परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह, सूचना विभाग की झांकी को मिला प्रथम स्थान
रैली में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत छात्र-छात्राओं, आमजन, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों सहित विभिन्न वर्गों की सहभागिता रही। प्रतिभागियों ने तिरंगा लहराते हुए राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए। रैली के माध्यम से आमजन को यूसीसी (समान नागरिक संहिता) के संबंध में भी जागरूक किया गया।
DM ने किया ध्वजारोहण
प्रभात रैली के बाद जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों और विद्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी प्रतीक जैन द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।