Sports

Kedar Jadhav Retirement: केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, धोनी के स्टाइल में करियर को कहा अलविदा

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव(Kedar Jadhav) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं। केदार ने सभी फॉर्मेट से संन्यास(Kedar Jadhav Retirement) ले लिया है। केदार जाधव के यू अचानक ऐलान से उनके फैंस काफी हैरान है। उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तरह क्रिकेट से संन्यास लिया। बता दें कि आखिरी बार केदार ने फरवरी 2020 में देश के लिए मुकाबला खेला था।

cricket news

केदार जाधव क्रिकेट करियर ( Kedar Jadhav Career)

Kedar Jadhav ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। बता दें कि उन्होंने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 मैच खेले है। वनडे में जाधव ने 1389 रन बनाए है। साथ ही 27 विकेट भी अपने नाम किए है। एक वक्त था जब केदार टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते थे। तो वहीं टी20 में उन्होंने 122 रन बनाए है। लास्ट मैच केदार ने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

केदार ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर संन्यास की घोषणा की है। केदार ने लिखा,”मेरे पूरे करियर के दौरान प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया. 3 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर माना जाए।”

धोनी के तरीके में लिया संन्यास (MS Dhoni Retirement)

केदार जाधव के संन्यास के इस पोस्ट में उनके करियर की कुछ फोटोज हैं। इसके साथ ही पोस्ट के बैकग्राउंड में उन्होंने ‘जिंदगी के सफर में…’ गाना भी लगाया है। केदार के इस पोस्ट को देखकर लोगों को महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पोस्ट की याद आ गई। धोनी ने भी कुछ इस तरह ही फैंस को पोस्ट के माध्यम से संन्यास का ऐलान किया था। साथ ही बैकग्राउंड में ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ गाना लगाया था। धोनी ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 में संन्यास लेकर हर किसी को चौका दिया था।

Back to top button