Entertainment

Merry Christmas Twitter Review: फिल्म की आत्मा हैं विजय सेतुपति, कैटरीना कैफ ने भी जीता दिल, मनोरंजक है मूवी

Merry Christmas Twitter Review: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ आज यानी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ऐसे में दर्शक फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद सशल मीडिया पर अपने रिव्यु शेयर कर रहे हैं।

दर्शक फिल्म में कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म को श्रीराम राघवन द्वारा डायरेक्ट किया गया है। ट्रेड एनालिस्ट द्वारा भी फिल्म को मनोरंजन से भरपूर कहा जा रहा हैं।

फिल्म में है बेहतरीन ट्विस्ट और टर्न

‘मेरी क्रिसमस’ के प्लाट में बेहतरीन ट्विस्ट और टर्न भी दिए गए है। फिल्म में विजय सेतुपति की परफॉरमेंस की तो लोग सराहना कर ही रहे हैं। लेकिन इस बार लोग कैटरीना के अभिनय की भी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म को दो भाषा हिंदी और तमिल में रिलीज़ किया गया है।

‘मेरी क्रिसमस’ को बताया ‘मनोरंजक

दर्शक फिल्म को देख अपने रिएक्शन शेयर कर रहे है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिम को ‘मनोरंजक’ थ्रिलर कहा। फिल्म को साढ़े तीन स्टार देते हुए हुए उन्होंने फिल्म में विजय की बेहतरीन एक्टिंग की तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने कैटरीना कैफ के अभिनय की भी जमकर तारीफ की।

एक यूजर ने इंटरवल के दौरान एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”मेरी क्रिसमस का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है लेकिन फिल्म काफी अच्छी है। सेकंड हाफ के लिए इंतज़ार नहीं कर सकता।’ दूसरे यूजर ने लिखा ”विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की ये फिल्म स्मार्ट, मनोरंजक और शानदार है। इससे पहले कि स्पॉइलर आपके अनुभव को ख़राब कर दें, इसे देख लो। इंटरवल तक आपको लगेगा कि आगे कि होने वाला है आप जानते हैं लेकिन आराम से बैठें और खुद को गलत साबित होते हुए देखें। ”

https://twitter.com/iTz_Vijay_45_/status/1745654957574115464

कैटरीना कैफ की जमकर हो रही तारीफ

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मेरी क्रिसमस की स्टार्ट थोड़ी स्लो है। लेकिन सेकंड हाफ काफी शानदार है। फिल्म में ट्विस्ट आपको हैरान कर देगा। कैटरीना ने अपने परफॉरमेंस से हैरान कर दिया और साबित कर दिया की वो ऐसे रोल भी निभा सकती है। फिल्म की आत्मा विजय सेतुपति हैं!’

फिल्म की स्टारकास्ट

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ दो भाषाओं हिंदी और तमिल में रिलीज़ की गई है। इस फिल्म में संजय कपूर,प्रतिमा कन्नन, विनय पाठक, राधिका सरथकुमार, टीनू आनंद, शनमुगराजा आदि मुख्य भूमिका में हैं। र राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर ने कैमियो किया है।

Back to top button