बॉलीवुड के सुपरकपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में सात फेरे लिए. शादी के बाद विक्की और कैटरीना फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए रवाना हो गए थे. अब कैटरीना ने अपनी मेहंदी और चूड़ा दिखाते हुए तस्वीर शेयर की है.
कैटरीना के ये फोटो पोस्ट करते ही वायरल हो गई है. इस फोटो पर फैंस और सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं. कई तो मेहंदी में विक्की का नाम खोजते हुए नजर आ रहे हैं. कैटरीना ने अपनी मेहंदी की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लगाई है, साथ ही गाना भी शेयर किया है.
कैटरीना कैफ ने मेहंदी और चूड़े की तस्वीर शेयर करते हुए हार्ट इमोजी पोस्ट की. इस फोटो को देखकर कहा जा सकता है कि ये किसी बीच की है. वहीं उन्होंने ये फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए नचदी फिरा गाना लगाया है. कैटरीना के इस पोस्ट को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. एक फैन ने कमेंट किया- मैं विक्की का नाम मेहंदी में ढूंढ रही हूं. एक फैन ने लिखा- विक्की सर का नाम नहीं दिख रहा है.